करोड़ों कामगारों को एक साल नौकरी पर भी ग्रेच्युटी देने की तैयारी में है केंद्र सरकार - good news for labours

करोड़ों कामगारों को एक साल नौकरी पर भी ग्रेच्युटी देने की तैयारी में है केंद्र सरकार - good news for labours
देश के करोड़ों कामगार जल्द ही एक साल की नौकरी पूरी करने पर ग्रेच्युटी के हकदार हो जाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बदलाव के बारे में बताया कि सरकार लेबर कोड के जरिए श्रमिकों के हित में बड़े बदलाव करने जा रही है। इसमें प्रवधान किया गया है कि ग्रेच्युटी का लाभ कर्मचारियों को पांच साल की बजाय एक साल की नौकरी के बाद ही दिया जाए। संसद से मंजूरी मिलते ही इस कानून को लागू किया जाएगा।



निजी क्षेत्र के कर्मियों को फायदा : पांच की जगह एक साल नौकरी पर ग्रेच्युटी मिलने का बड़ा लाभ निजी क्षेत्र के कर्मियों को मिलेगा। अभी निजी क्षेत्र के 50 फीसदी से कर्मी ग्रेच्युटी का लाभ नहीं ले पाते, क्योंकि वह पांच साल से पहले नौकरी बदल लेते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने