रिश्वत लेते पकड़े गए खण्ड शिक्षा अधिकारी ने हर काम के लिए तय कर रखे थे रेट, ये है रेट लिस्ट Beo Bribe Rate List
प्रतापगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी शिक्षकों से नया वेतन लगवाने, एरियर, सीसीएल स्वीकृत करवाने, मेडिकल स्वीकृत कराने के अलावा जीपीएफ भुगतान व पेंशन निर्धारण के नाम पर खुलेआम घूस लेता था। उसने हर चीज के लिए बाकायदा रेट निश्चित कर रखा था। जो देख था, उसी का काम होता था।
- कंपोजिट ग्रांट - 20 प्रतिशत
- ड्रेस वितरण - 50 रुपये प्रति छात्र
- एरियर -10 प्रतिशत
- नवीन वेतन - 10 हजार
- सत्यापन - 5 हआर
- सीसीएल - 5 हजार रुपये महीना
- मेडिकल अवकाश- 5 हजार रुपये महीना
- चयन वेतनमान -5 हजार
- जीपीएफ भुगतान-50 हजार
- पेशन निर्धारण -20 हजार
Tags:
basic shiksha
